फतेहाबाद: सिर पर चोट मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव अरहवां में अकेली रह रही 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला अमरकौर की सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गई। आज सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला काे चारपाई पर मृत हालत में पाया। उसके माथे-सिर से खून बहने के निशान थे। वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। घर के अंदर सामान से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं मिली। बुजुर्ग महिला की हत्या क्यों कि गई है, पुलिस पता लगाने में लगी है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी, सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह, सीन ऑफ क्राइम टीम इंचार्ज डॉ. जोगिंद्र मौके पर पहुंचे और जांच की।

चारपाई पर मृत हालत में मिली बुजुर्ग महिला अमरकौर

गांव अहरवां निवासी अमरकौर घर पर अकेली रहती थी। उसने मंदिर बना रखा था, जहां वह सेवा करती थी। मंगलवार सुबह आठ बजे तक जब घर का मेन गेट नहीं खुला तो पड़ोसी पहुंचे और गेट खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने अंदर घुसकर गेट खोला। पड़ोसी जब अंदर गए तो अमरकौर का शव चारपाई पर पड़ा था और सिर से खून बह रह रहा था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। ग्रामीणों के मुताबिक घर के अंदर संदूक व अन्य सामान को नहीं छेड़ा गया है।

गांव अहरवां निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि उनकी मौसी अमरकौर के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी। उनका इकलौता बेटा प्रकाश सिंह सिरसा रहता है। लंबे समय से वह सिरसा में ही रह रहा था। इसके अलावा दो बेटियां परमजीत कौर और सरबजीत कौर विवाहित हैं। अमरकौर लंबे समय से अकेली रह रही थी और आंगन में चारपाई पर सोती थी। पुलिस ने अंदर जाकर घर की जांच की तो पता चला कि अंदर सामान ठीक पड़ा था। ऐसे में हत्या किसने की है इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात रात के समय की गई है। पुलिस ने मृतका के परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। परिवार के लोग क्या बयान देते है उसी के आधार पर जांच की जाएगी।

सदर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिली थी कि एक महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी का कहना है कि शुरुआती एंगल में यह मर्डर लग रहा है। यह मर्डर लूटपाट के इरादे से किया गया है या फिर और किसी वजह से इस मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here