फतेहाबाद: एक वोट से हारे प्रत्याशी का हुआ सम्मान, दिए 11 लाख 11 हजार रुपये

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी के ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। यहां मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर कुमार का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नकदी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में दी है।

नकदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों द्वारा जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन ग्रामीण सुभाष भांभू द्वारा दी गई है। वहीं सुंदर कुमार ने भी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही उनके लिए सबसे बड़ी जीत है।

गौरतलब है कि गांव नाढोड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे। गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे। हैरानी जनक परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले और वे मात्र एक वोट से चुनाव जीत गए। इसके बाद ग्रामीणों ने यह अनूठी मिसाल पेश कर दी।

पहली बार गांव में एससी सरपंच बना
गांव नाढोड़ी में 71 साल के पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति का सरपंच बना है। इस चुनाव से पहले सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 2 प्रत्याशी नरेंद्र कुमार व सुंदर कुमार मैदान में थे। नरेंद्र की एक वोट से जीत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here