ग्रेटर नोएडा में पिता पर 5 साल की बेटी के साथ डिजिटल रेप का आरोप, एफआईआर

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है। जहां एक सोसायटी में रहने वाली 5 वर्षीय मासूम बच्ची से डिजिटल रेप किया गया है। बच्ची की मां ने अपने पति पर ही डिजिटल रेप करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति ने बेटी के साथ बेहद शर्मनाक काम किया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही बच्ची के बयान दर्ज कराने की बात कह रही है। बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में ही एक युवती ने एक मशहूर चित्रकार पर डिजिटल रेप का केस दर्ज कराते हुए जेल भिजवाया था।

दरअसल, यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी की है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है, जिसके चलते दोनों एक ही फ्लैट के अलग-अलग कमरों में रहते हैं। बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पांच साल की बेटी के साथ 18 जून की रात को डिजिटल रेप किया गया था। जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। बच्ची ने रोते हुए बताया कि पापा ने गंदा काम किया है। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। अब महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

डिजिटल रेप पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि इंटरनेट के जरिये शोषण किया गया होगा, लेकिन इसका इंटरनेट से कोई लेना देना नहीं है। डिजिटल रेप शब्द दो शब्द डिजिट और दुष्कर्म से बना है। आप जानते होंगे कि अंग्रेजी के डिजिट का मतलब अंक होता है। इसके साथ ही अंग्रेजी डिक्शनरी में अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली आदि शरीर के अंगों को भी डिजिट कहते हैं। अर्थात यौन उत्पीड़न डिजिट के माध्यम से किया जाए तो उसे डिजिटल रेप कहते हैं। डिजिटल रेप से जुड़ी घटनाओं में महिला के प्राइवेट पार्ट में फिंगर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

बता दें कि चर्चित निर्भया कांड के बाद महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले रोकने के लिए डिजिटल रेप में भी सख्त सजा होती है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही एक युवती ने एक बुजुर्ग चित्रकार पर ग्रेटर नोएडा में ही डिजिटल रेप का केस दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here