पिता ने किया सुसाइड, फिर भाई का मर्डर… हिमानी की मौत से पहले की दो और कहानियां

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी शव मिलने के 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझी है. हिमानी को बेरहमी से कत्ल कर उनके शव को सूटकेस में ठूंसकर उसे एक फ्लाईओवर के पास फेंका गया था. पुलिस घटना की तफ्तीश के लिए जुटी हुई है. कातिल कौन है? इसका पता लगाया जा रहा है. लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर हत्या किस तरह की गई, इसका पता लगाया जा सकता है.

पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. इन सबके बीच बताया जा रहा है कि पूर्व में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के पिता ने सुसाइड किया था. वहीं, इनके भाई की रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. पुलिस इन मामलों को जोड़कर भी जांच कर रही है. हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं. भारत जोड़ो यात्रा में वह राहुल गांधी के साथ हरियाणवी ड्रेस पहने नजर आई थीं. हिमानी का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने एसआईटी गठित कर जांच की मांग की है.

वकालत की कर रही थीं पढ़ाई

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल रोहतक जिले के विजय नगर की रहने वाली थीं. वह वहीं से वकालत की पढ़ाई (second year student in law) कर रही थीं. हिमानी पिछले पांच साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में एक्टिव थीं. वह कांग्रेस पार्टी में आने से पहले ही कॉलेज के दिनों से 2016 में एनएसयूआई में शामिल हो गई थीं. हिमानी चर्चा में तब आईं, जब राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वह हरियाणवी पहनावे में साथ दिखी थीं.

पिता ने किया सुसाइड, भाई का हुआ मर्डर

हिमानी नरवाल लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही थीं. वह पार्टी की कोई भी गतिविधि एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में सबसे आगे देखी गईं. बताया जा रहा है कि हिमानी के पिता ने पारिवारिक कारणों के चलते कई साल पहले सुसाइड कर लिया था. वहीं, उनके भाई की रंजिश के चलते मर्डर कर दिया गया था. हिमानी अपने छोटे भाई और मां के साथ विजय नगर में किराए के घर में रह रही थीं. हालांकि, उनका का भाई और मां बीच-बीच में नजफगढ़ चले जाते थे. मिली जानकारी के मुताबिक, हिमानी का जिस दिन मर्डर हुआ वह अपने दोस्तों के साथ थीं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सूटकेस में शव, चेहरा हो गया था नीला

हिमानी नरवाल का शव रोहतक जिले के सांपला में एक फ्लाईओवर के किनारे नीले रंग के सूटकेस में मिला था. पुलिस के मुताबिक, शव को सूटकेस में ठूंसा गया था. मृतका का चेहरा नीला पड़ा हुआ था और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर सुबूत मिटाने के लिए उसे यहां फेंका गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वारदात के बाद कांग्रेस पार्टी ने एसआईटी का गठन कर जांच कराए जाने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here