FDA ने दी फाइजर के बूस्टर डोज को मंजूरी, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित को दी जाएगी यह वैक्सीन

वॉशिंगटन. दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका (America) में फाइजर कोविड बूस्‍टर डोज (pfizer Covid Booster Dose) को मंजूरी दे दी गई है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने फाइजर कोविड बूस्‍टर डोज को मंजूरी दे दी है. एफडीए के विशेषज्ञ सलाहकारों के एक पैनल ने कहा कि फाइजर इंक और BioNTech एसई की ओर से बनाई गई कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज उन लोगों को दी जानी चाहिए जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.

बता दें कि फाइजर और एफडीए ने 16 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्‍टर डोज दिए जाने की मंजूरी मांगी थी. हालांकि विशेषज्ञ सलाहकारों के पैनल ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि बूस्‍टर डोज केवल 65 साल से अधिक उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पैनल ने कहा कि बूस्‍टर डोज युवाओं के लिए खरतनाक साबित हो सकता है.

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विशेषज्ञ पैनल ने 16 और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज को मंजूरी देने के खिलाफ मतदान किया लेकिन 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है. पैनल ने कोरोना वैक्‍सीन के बूस्‍टर डोज के लिए 18-0 से मतदान किया है. पैनल से मिली मंजूरी के बाद 65 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्‍यक्तियों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को फाइजर वैक्सीन का बूस्‍टर डोज लगाया जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here