सोनीपत की 4 फैक्ट्रियों में लगी भीषण, 4 मजदूर घायल

हरियाणा के सोनीपत जिले से आग लगने की बड़ी घटना की खबर आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, सोनीपत में चार फैक्टरियों में एक साथ आग लगने से भारी तबाही की खबर आ रही है। फ़िलहाल इस घटना में 4 मंदरों के घायल होने की सूचना है। किसी के हताहत की जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि, आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन  विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशों में जुटी है। 

बता दें, कि इससे पहले हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार को कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्टार इंटरप्राइजेज फुटवियर कंपनी में अचानक आग लग गई थी। तब शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा था। कंपनी में चप्पल बनती थी। आग से तैयार और कच्चा दोनों तरह के माल तथा मशीन जल गई। कंपनी के मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तब, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने आग भरी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

पिछली घटना में एसएचआईआईडीसी कुंडली के सेक्टर-53 के फेस-2 में स्टार इंटरप्राइजेज नाम से चप्पल बनाने की फैक्टरी है। सोमवार सुबह इसमें अचानक आग लग गई। तब कारणों का पता नहीं चला। फैक्ट्री से धुआं उठता देख मजदूर जान बचाने को बाहर की ओर दौड़े। बताया जाता है, कि आग ने कुछ समय में पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। मजदूरों ने इसकी खबर फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। आग पर काबू पाने के लिए सोनीपत और कुंडली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। तब कहीं जाकर आग पर नियंत्रण पाया गया। 

खबर के अनुसार, अग्निशमन टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि देर शाम तक धुआं उठता रहा था। फैक्टरी मालिक ने कहा कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फैक्टरी में रबड़ होने के कारण धुएं का गुबार आसमान की तरफ उठने लगा था। धुएं की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग पर काबू पाने में भी काफी समय लगा। धुआं कर्मियों को लगातार परेशान कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here