फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा का किया समर्थन

भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को लेकर लगातार बवाल जारी है। नूपुर शर्मा ने हाल में ही पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद से नूपुर शर्मा लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। नूपुर शर्मा को कई तरह की धमकियां भी दी जा रही है। वहीं, विरोधी दलों की ओर से नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामला इतना बढ़ गया कि मुस्लिम देशों की ओर से भारतीय राजदूतों को तलब किया गया और इस मामले को लेकर सफाई तक मांगी गई। आनन-फानन में भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया। फिलहाल नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराया गया है क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।

इन सबके बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। नूपुर शर्मा के समर्थन में कंगना रनौत ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट लिखा। कंगना ने साफ तौर पर कहा है कि नूपुर शर्मा को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है। जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें। भाजपा ने रविवार को शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

रनौत ने आगे लिखा यह अफगानिस्तान नहीं है। जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वह लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं। रनौत का बयान दिल्ली पुलिस द्वारा शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के कुछ घंटों बाद आया है। शर्मा ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here