उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसएसपी ऑफिस में फायर बाइक को तैनात किया गया. ये फायर बाइक आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैनात की गई थी लेकिन फायर बाइक की पोल उस समय खुल गई जब इसका लाइव टेस्ट किया गया. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने अचानक फायर बाइक का निरीक्षण किया, लेकिन यह टेस्ट में पूरी तरह विफल साबित हुई. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने इस विषय में चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) से बात कर आवश्यक सुधार करने के लिए कहा.
एसएसपी ने जब बाइक पर तैनात कर्मचारियों को बुलाया तो कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं था. काफी देर बाद जब एक फायरकर्मी वहां पहुंचा तो एसएसपी ने उससे आग बुझाने की प्रक्रिया और बाइक के संचालन की जानकारी पूछी. इसके बाद जब लाइव टेस्ट किया गया तो बाइक स्टार्ट ही नहीं हो पाई. कई प्रयासों के बावजूद बाइक चालू ही नहीं हुई जिससे यह साफ हो गया कि आपातकालीन स्थिति में यह बाइक किसी काम की नहीं होगी.
इस पूरी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एसएसपी कार्यालय, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. वहीं तैनात आपातकालीन बाइत ही असफल हो जाए तो यह चिंता का विषय है. यदि कार्यालय में आग लगने जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती तो यह बाइक बेकार साबित होती.
एसएसपी ने दिए निर्देश
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने इस विषय में चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) से बात कर आवश्यक सुधार करने के लिए कहा. एसएसपी ने निर्देश दिए कि बाइक को दुरुस्त किया जाए और इसकी नियमित जांच सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो. इस घटना के बाद एसएसपी ने पूरे कार्यालय में तैनात आपातकालीन संसाधनों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. अब अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच भी की जाएगी जिससे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में सुरक्षा में कोई कमी न रहे.
पहले भी पाई गई हैं खामियां
शहर में फायर सेफ्टी को लेकर यह पहली बार नहीं है जब खामियां उजागर हुई हैं. इससे पहले भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और अन्य उपकरणों के सही से काम न करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वह सुरक्षा संसाधनों को समय-समय पर जांचे और उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित करें. एसएसपी कार्यालय में तैनात आपातकालीन फायर बाइक की विफलता ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन यह मामला इस ओर इशारा करता है कि सुरक्षा उपायों की नियमित निगरानी और रखरखाव अत्यंत आवश्यक है.