अहमदाबाद की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाने के लिए नीचे कूदे लोग

 अहमदाबाद में एक बहुमंजिला इमारत में आग गई है। इससे सहमे लोग बिल्डिंग के फ्लोर से ही नीचे उतरने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग गैलरी पर खड़े होकर बच्चों को नीचे उतारने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

बिल्डिंग में लगी आग का धुंआ काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सूरत में भी लगी आग

वहीं गुजरात के सूरत में भी शुक्रवार की सुबह एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गई। भीषण आग के चलते कुछ लोग उपरी की मंजिलों पर फंस गए। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने छत पर फंसे 18 लोगों को बचाया।

सूरत के मेयर दक्षेश मवानी ने बताया कि आग सुबह करीब आठ बजे शहर के वेसु इलाके में स्थित बहुमंजिला हैप्पी एक्सेलेंसिया इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी और जल्द ही इसने दो और ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। आग से बचने के लिए कुछ लोग ऊपरी मंजिलों की ओर भागे।

घटना में कोई घायल नहीं

  • मवानी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने निवासियों को इमारत से नीचे उतरने में मदद की। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इमारत के सामने रहने वाले गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी की।
  • बचाए गए एक निवासी ने बताया कि कई लोग धुएं और लपटों से बचने के लिए छत पर चले गए। घने धुएं के कारण सीढि़यों से नीचे उतरना असंभव था। दमकल कर्मियों ने पहले आग बुझाई और फिर हमारे चेहरे पर गीले तौलिये लपेटकर हमें नीचे उतारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here