द्वारका सेक्टर-5 के एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में छठी मंजिल के फ्लैट में बुजुर्ग ऊषा (70), उनकी बेटी विनिता (30) और पालतु कुत्ता फंस गए। बालकनी पर आकर वह शोर मचाने लगे। आग की खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.27 बजे द्वारका सेक्टर-5 के लवली होम अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर आग लगी थी। सूचना मिलते ही छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्काई लिफ्ट वाली गाड़ी को बुला लिया गया। दमकल कर्मियों ने करीब 18.15 बजे आग पर काबू पा लिया।
आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मी फ्लैट के भीतर घुसे और दरवाजे के रास्ते ही बुजुर्ग ऊषा व उनकी विनिता को बचा लिया। बुजुर्ग ने बताया कि आग लगने के बाद दरवाजे से निकलने का रास्ता बंद हो गया। वह जान बचाने के लिए बालकनी पर आ गईं। आग पर काबू पाने के बाद क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आग की असली वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बुजुर्ग ऊषा और विनिता से पूछताछ की जा रही है।