करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली

करनाल के चार चमन क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब श्रीराम कोरियर दुकान पर बैठे युवक खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और एक राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार तुरंत बाहर आ गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर लाठी और तलवार लहराते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here