मेरठ में दिनदहाड़े चली गोली: बस में सवार छात्रों पर फायरिंग, दो छात्र घायल

मेरठ में दिल्ली रोड स्थित मेट्रो प्लाजा के सामने फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के छात्रों में चलती बस में विवाद हो गया। सरेआम  युवकों ने बस में ही छात्र को गोली मार दी। साथी शादाब को बचाने के चक्कर में 12 वीं के छात्र खुर्शीद के हाथ और दूसरे 12वीं के छात्र कासिम की जांघ में गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली रोड स्थित फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12 वीं छात्र शादाब का दसवीं के छात्र उमर ने बीते गुरुवार को क्लास में थूक दिया था। इस  बात को लेकर दोनों छात्रों में कहा- सुनी हो गई थी।  

दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। शनिवार को भी इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रविवार को शादाब अपने साथी कासिम और खुर्शीद के सिवाल खास अपने घर जा रहा था। इसी बीच उमर के साथी ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में मेट्रो प्लाजा के पास पहुंच गए तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

आरोप है कि उमर के साथ वाले युवक ने चलती बस में ही शादाब पर गोली चला दी। शादाब के साथी कासिम निवासी सिवालखास ने तमंचे को छीनने का प्रयास किया तो गोली उसके हाथ को हाथ छूते हुए खुर्शीद की जांघ में लग गई।

लोगों की सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। कासिम और खुर्शीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लिसाड़ीगेट  निवासी उमर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here