रामगंगा में डूबने से पांच की मौत: बरेली में गंगा दशहरा पर अलग-अलग घाटों पर हुई घटना

बरेली में गंगा दशहरा पर भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा के मुड़किया घाट पर नहाने गए चार बच्चे नदी में बह गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है। जबकि तीन बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन घाट पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गंगा दशहरा पर मंगलवार सुबह से ही रामगंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भमोरा में रामगंगा नदी के मुड़किया घाट पर आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण स्नान करने पहुंचे। स्न्नान के दौरान मुड़किया घाट पर चार बच्चे गहरे पानी में बहने लगे। उन्हें नदी में डूबता देख चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। 

मरने वालों में दो चचेरे भाई 

गोताखोरों ने गौसगंज गांव निवासी सुमित को बचा लिया गया। जबकि गौसगंज निवासी अनुज और उसके चचेरे भाई अरविंद की मौत हो गई। इनके साथ नहा रहे कीरतपुर गांव निवासी छोटू की भी डूबने से मौत हो गई। छोटू की उम्र 10 साल और बाकी तीनों की उम्र 15 साल के करीब है। गोताखोरों ने काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। 

सुमित की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चों के शवों को सील किया। बता दें कि गंगा दहशरा मेला का मुख्य स्नान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। प्रमुख घाटों पर स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए नाव और किसी दुर्घटना की आशंका से गोताखोर भी तैनात किए गए, लेकिन फिर भी मुड़किया घाट पर यह घटना हो गई। 

सिरौली में दो युवकों की मौत 

सिरौली क्षेत्र में कैलाश गिरि मढ़ी के निकट रामगंगा में स्नान करने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। दोनों युवक सिरौली के गुरुगांव के रहने वाले थे। एक का नाम हरेंद्र यादव उम्र लगभग 22 वर्ष, दूसरा आकाश उम्र लगभग 21 वर्ष। गोताखोरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला। युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here