हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरी, पांच की मौत; कई दबे

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी दुर्घटना सामने आई है. वजीर हसनगंज रोड पर एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका है. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है. जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम चार परिवारों के फंसे होने की आशंका है. अब तक तीन को बचा लिया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. अभी भी 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

घटना पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस घटना को सीएम योगी ने संज्ञान में लिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किया है

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके सही इलाज की व्यवस्था करें. सीएम ने ये भी कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर जाकर राहत कार्य करें. इसके साथ ही कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here