बाजार की सपाट शुरुआत, नौ अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट ..

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत नतीजों से पहले सेंसेक्स कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक से ज्यादा गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 90.5 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 52,682.55 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 23.55 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,845.70 पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस और इंफोसिस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। 

कल शेयर बाजार अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने कल सुबह के उछाल को शाम तक बरकरार रखा और 0.42% की उछाल के साथ 52773.05 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 57.40 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,869.25 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सुबह भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। 

सेंसेक्स में कल एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। कंपनी के शेयर आज 3.18% चढ़कर बंद हुए। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला था। बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.11% की गिरावट रही, डाॅ रेड्डी, टाइटन भी ला निशान के नीचे बंद हुआ। निफ्टी में भी एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक 2.88% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 633.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here