पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बाढ़ का कहर, 25 लोगों की मौत

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के महानिदेशक ने दी। शहर के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कारण कई दुर्घटनाएं सामने आईं।

बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में बच्चों सहित आठ लोगों की मौत के बाद प्रांतीय राजधानी क्वेटा को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया। महानिदेशक नसीर अहमद नासर ने कहा कि भारी बारिश में 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग 2,000 जानवर मारे गए। नासर ने कहा कि भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए। इनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शहर में पांच कोयला खदान मजदूर, एक चरवाहा और दो बच्चे समेत कई लोग बाढ़ में बह गए। जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर रहा है। पीडीएमए के अनुसार, शहर के विभिन्न जिलों में गुरुवार तक मानसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here