भारत और चीन के बीच पिछले चार महीनों से लद्दाख स्थित एलएसी पर टकराव की स्थिति है। दोनों देशों के बीच अब तक सैन्य के साथ राजनयिक स्तर पर भी कई वार्ताएं हो चुकी हैं, हालांकि तनाव अब तक कम नहीं हो पाया है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के मॉस्को में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की समिट में हिस्सा लेने पहुंचे। जयशंकर गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से लंच पर मुलाकात करेंगे। यहां दोनों नेता एलएसी तनाव पर चर्चा कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि इस लंच का आयोजन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।