अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए 5,000 से अधिक सैनिकों की तैनाती की गई है। इस कदम पर कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कड़ा विरोध जताया है।
गवर्नर का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैन्य बलों के माध्यम से एक ‘सैन्य घेराव’ की रणनीति अपना रहे हैं, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने इसे सीधे तौर पर लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला करार दिया है।
गौरतलब है कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए लॉस एंजेलिस समेत कई अमेरिकी शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। लेकिन विपक्ष का आरोप है कि यह सब राजनीतिक उद्देश्य से किया जा रहा है। स्थिति पर अमेरिका की राष्ट्रीय राजनीति में विवाद गहराता जा रहा है।