Axiom-4 मिशन आज भर सकता है उड़ान, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला होंगे शामिल

केप केनवरल (अमेरिका)। लंबे इंतजार के बाद भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य सदस्यों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होने वाला एक्सिओम-4 मिशन बुधवार को उड़ान भरने के लिए तैयार है। स्पेसएक्स (SpaceX) ने जानकारी दी है कि मिशन के लॉन्च के लिए मौसम की स्थिति 90 प्रतिशत तक अनुकूल बताई गई है।

स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर बताया कि एक्सिओम स्पेस के चौथे मानव मिशन Ax-4 के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से प्रक्षेपित किया जाएगा।

शामिल होंगे भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री

नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, मिशन का प्रक्षेपण बुधवार, 25 जून को दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समयानुसार) निर्धारित है। फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से उड़ान भरने के बाद चालक दल एक स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS की यात्रा करेगा। मिशन की डॉकिंग गुरुवार को लगभग शाम 4:30 बजे होने की संभावना है।

इस मिशन में नेतृत्व करेंगी नासा की पूर्व अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और Axiom स्पेस की डायरेक्टर पैगी व्हिटसन। उनके साथ पायलट के तौर पर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के प्रतिनिधि शुभांशु शुक्ला रहेंगे। इसके अलावा, दो मिशन स्पेशलिस्ट भी होंगे—पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (ESA परियोजना) और हंगरी के टिबोर कपू (HUNOR कार्यक्रम)।

मिशन की लॉन्चिंग में पहले हो चुकी है देरी

Ax-4 मिशन की प्रक्षेपण तिथि में पहले कई बार बदलाव किया गया। शुरुआत में 29 मई को उड़ान प्रस्तावित थी, लेकिन खराब मौसम, फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी परीक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्टेशन के रूसी मॉड्यूल में रिसाव के कारण मिशन को स्थगित करना पड़ा। बाद में 8, 10 और 11 जून को भी लॉन्च की तारीखें निर्धारित की गईं, लेकिन विभिन्न कारणों से उड़ान नहीं हो सकी।

अब उम्मीद की जा रही है कि आज का दिन ऐतिहासिक साबित होगा, जब चार अंतरिक्ष यात्री, जिनमें एक भारतीय भी शामिल हैं, सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की ओर रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here