बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना के मामले में दोषी ठहराया गया है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उन्हें छह माह की कैद की सजा सुनाई है। यह निर्णय बुधवार को तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया, जिसकी अध्यक्षता न्यायाधीश मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार ने की।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह पहला मौका है जब किसी अदालती फैसले में शेख हसीना को कारावास की सजा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई इस सजा को लेकर देश-विदेश में राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।