घाना से ब्राजील तक…2 से 9 जुलाई तक पीएम मोदी की विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में भारत के राजनयिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। इस दौरान वे पांच देशों का दौरा करेंगे, जिसमें ब्राजील में होने वाला 17वां ब्रिक्स सम्मेलन भी शामिल है।

घाना से होगी शुरुआत

2 जुलाई को प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत घाना से करेंगे। यह दौरा तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी। पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-आडो से मुलाकात कर रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को विस्तार देने पर विचार-विमर्श करेंगे। यह यात्रा अफ्रीकी संघ और ECOWAS के साथ भारत की साझेदारी को भी मजबूती देगी।

त्रिनिदाद और टोबैगो में पहली आधिकारिक यात्रा

3 और 4 जुलाई को प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मिलेंगे, साथ ही संभवतः वहां की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। यह दौरा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई दिशा देगा।

अर्जेंटीना से रणनीतिक सहयोग की अपेक्षा

4 और 5 जुलाई को पीएम मोदी अर्जेंटीना में रहेंगे, जहां राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात कर रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे मोदी

5 से 8 जुलाई तक प्रधानमंत्री ब्राजील की यात्रा पर रहेंगे। रियो डी जेनेरियो में होने वाले 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में वे वैश्विक शासन प्रणाली, जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वास्थ्य और आर्थिक सहयोग पर विभिन्न नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से भी मुलाकात करेंगे।

दौरे का समापन नामीबिया में

9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से मिलेंगे और संसद को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही वे नामीबिया के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here