ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने अब आम लोगों की सुरक्षा को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसका असर वहां रह रहे विदेशी छात्रों पर भी दिखाई दे रहा है। बीती रात तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बने बालकों के हॉस्टल के पास एक हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए। दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं।
छात्रों की स्थिति स्थिर, रामसर किया गया स्थानांतरण
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार दोनों छात्रों की हालत अब खतरे से बाहर है। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें तेहरान से हटाकर रामसर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस घटना ने ईरान में अध्ययनरत भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास मिलकर मामले की जांच में जुटे हैं।
भारत सरकार ने रेस्क्यू की योजना शुरू की
ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार एक विशेष अभियान की तैयारी में है। ईरान की सरकार ने आश्वासन दिया है कि विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीयों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं के रास्ते निकाला जा सकता है।