पुतिन और ट्रंप के बीच पश्चिम एशिया व यूक्रेन मुद्दों पर गहन बातचीत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर लगभग 50 मिनट की चर्चा हुई, जिसमें पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और यूक्रेन संकट जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने दी।

ट्रंप ने जताई क्षेत्रीय हालात पर चिंता

बातचीत के दौरान ट्रंप ने पश्चिम एशिया की स्थिति को “बेहद खतरनाक” बताया। उन्होंने ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। वहीं, पुतिन ने भी ट्रंप को अपनी हालिया मध्यस्थ वार्ताओं की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को फिर से शुरू करने के रूस के प्रस्ताव को दोहराया।

परमाणु मुद्दे पर फिर से वार्ता की संभावना

पुतिन और ट्रंप दोनों इस बात पर सहमत दिखे कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संवाद दोबारा शुरू किया जा सकता है। उशाकोव ने कहा कि क्षेत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह मुद्दा विशेष रूप से चर्चा में रहा, और दोनों नेताओं ने इसके शांतिपूर्ण समाधान की संभावना को नकारा नहीं।

यूक्रेन मसले पर भी विचार-विमर्श

वार्ता के दौरान पुतिन ने ट्रंप को रूस और यूक्रेन के बीच इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता और वहां हुई सहमतियों, विशेष रूप से युद्धबंदियों की अदला-बदली, की जानकारी दी।

इस्राइल-ईरान संघर्ष पर विरोधाभासी रुख

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुतिन ने ट्रंप से कहा कि वह इस्राइल द्वारा ईरान के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियानों का विरोध करते हैं। दूसरी ओर, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि उन्हें इन कार्रवाइयों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का पूरा समर्थन प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here