ईरान-इजरायल टकराव गहराया, पाक अधिकारी ने दी परमाणु हमले की चेतावनी

पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच ईरान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि यदि इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया, तो पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु प्रतिक्रिया देगा। यह बयान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के वरिष्ठ अधिकारी और ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने एक सरकारी टेलीविजन साक्षात्कार में दिया। हाल के दिनों में ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल हमलों का सिलसिला देखने को मिला है।

रेजाई के अनुसार, पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि यदि इजरायल ईरान पर परमाणु हमला करता है, तो वह इजरायल पर परमाणु हथियार से जवाब देगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के पास कई रणनीतिक क्षमताएं हैं, जो अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं।

मुस्लिम एकता की अपील

रेजाई ने मुस्लिम देशों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हर परिस्थिति में ईरान का साथ देने का वादा किया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

पाकिस्तान की आधिकारिक प्रतिक्रिया शेष

हालांकि अब तक पाकिस्तान सरकार की ओर से इस दावे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह जरूर कहा था कि उनका देश हर परिस्थिति में ईरान के साथ खड़ा रहेगा और ईरानी हितों की रक्षा करेगा।

परमाणु हथियार संपन्न देश

परमाणु हथियारों के खिलाफ काम कर रही संस्था आईसीएएन के अनुसार, इजरायल और पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल हैं, जिनके पास परमाणु हथियार मौजूद हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिश

वहीं दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वे पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए एक समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि यह समझौता दोनों पक्षों को युद्ध से दूर रखने का मार्ग बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here