संघर्षविराम के लिए ईरान का आग्रह, खाड़ी देशों से ट्रंप को मनाने की अपील

तेहरान/वॉशिंगटन। ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से अनुरोध किया है कि वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संपर्क कर इस्राइल पर ऐसा दबाव बनाएं, जिससे वह ईरान के साथ तुरंत संघर्षविराम के लिए सहमत हो जाए। बदले में ईरान ने संकेत दिया है कि वह परमाणु वार्ता के मुद्दे पर रुख में नरमी बरत सकता है। यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो ईरानी और तीन खाड़ी क्षेत्र के राजनयिक सूत्रों के हवाले से दी है।

खाड़ी देशों की सक्रियता

सूत्रों के अनुसार, खाड़ी देशों के नेता और वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार टेलीफोन पर एक-दूसरे से, तेहरान, वॉशिंगटन और अन्य देशों से संपर्क में हैं। उनका मकसद इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव को और गंभीर होने से रोकना है। यह टकराव हाल के वर्षों का सबसे बड़ा संघर्ष बनता जा रहा है। एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि यदि संघर्षविराम हो जाता है, तो तेहरान परमाणु वार्ता में लचीलापन दिखा सकता है।

खाड़ी देशों की अमेरिका से अपील

कतर, ओमान और सऊदी अरब ने अमेरिका से अपील की है कि वह इस्राइली नेतृत्व पर दबाव बनाए ताकि वह संघर्षविराम के लिए तैयार हो और ईरान के साथ परमाणु समझौते को फिर से शुरू किया जा सके। इस विषय पर व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

एक खाड़ी देश के सरकारी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि क्षेत्रीय देश इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित हैं कि यह संघर्ष नियंत्रण से बाहर जा सकता है।

तेहरान पर इस्राइली सेना का दावा: पूरी हवाई बढ़त हासिल

संघर्ष के चौथे दिन इस्राइली सेना ने सोमवार सुबह दावा किया कि उसने तेहरान के ऊपर पूर्ण हवाई नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। इसी के साथ, ईरान की राजधानी के कुछ क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को नई कार्रवाई से पहले सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है।

इससे पहले ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में इस्राइली वायुसेना ने तेहरान में स्थित रिवोल्यूशनरी गार्ड की कुद्स फोर्स के दस कमांड सेंटरों को निशाना बनाते हुए हमले किए।

इस्राइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफरीन ने बताया, “हमने तेहरान के आकाश में पूर्ण हवाई वर्चस्व हासिल कर लिया है।” इसके साथ ही सेना ने दावा किया है कि उसने मध्य ईरान में स्थित 120 से अधिक मिसाइल प्रक्षेपक नष्ट कर दिए हैं, जो ईरान की सतह से सतह पर मार करने वाली क्षमताओं का एक बड़ा हिस्सा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here