ईरान को आत्मसमर्पण करना होगा: ट्रंप का बड़ा दावा- अमेरिका के पास खामनेई की पूरी जानकारी

ईरान और इज़राइल के बीच जारी बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक अहम बयान जारी किया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दावा किया कि अमेरिका अब ईरान के हवाई क्षेत्र पर पूरी तरह नियंत्रण रखता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अमेरिका, इज़राइल के हमलों में प्रत्यक्ष भूमिका निभा सकता है।

अमेरिका को ईरानी नेतृत्व की जानकारी: ट्रंप

एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को यह पता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई किस स्थान पर हैं, लेकिन वह उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहता। उन्होंने ईरान से बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण करने की अपील की। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पांच दिन से इज़राइल और ईरान के बीच टकराव लगातार तेज होता जा रहा है।

ईरानी सैन्य प्रमुख मारे गए, मोसाद को बनाया गया निशाना

ईरान और इज़राइल के बीच मिसाइल हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को इज़राइल ने दावा किया कि उसने ईरान के नए नियुक्त सैन्य प्रमुख जनरल अल शादनामी को एक हवाई हमले में मार गिराया। वहीं ईरान की ओर से दावा किया गया कि उसने इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और सैन्य खुफिया इकाई अमान के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया है।

ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोसाद का मुख्यालय और अमान का लॉजिस्टिक सेंटर हमलों में क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्लीलोट स्थित अमान केंद्र में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा, यूनिट 8200 जैसे इज़राइल की साइबर खुफिया इकाई के कुछ ठिकानों को भी टारगेट किए जाने का दावा किया गया है। हालांकि इज़राइली सेना ने इन हमलों को ‘मामूली’ करार दिया है।

खामेनेई को लेकर इज़राइल का कड़ा संदेश

इज़राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का अंजाम इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। काट्ज ने यह बयान उस समय दिया जब खबरें आईं कि इज़राइल खामेनेई को निशाना बनाने वाला था, लेकिन अमेरिकी हस्तक्षेप से उसे रोक दिया गया।

परमाणु कार्यक्रम को लेकर ट्रंप की चेतावनी

कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर लौटते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका संघर्ष विराम नहीं चाहता, बल्कि ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखता है। उन्होंने कहा कि ईरान अब परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है, लेकिन अमेरिका इसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगा। ट्रंप ने चेतावनी दी कि तेहरान को तुरंत खाली कर देना चाहिए और ईरान को इस मुद्दे पर पूरी तरह सरेंडर करना होगा।

इज़राइली हमलों का अगला लक्ष्य फोर्डो?

इज़राइली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल फोर्डो में स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र को निशाना नहीं बनाया गया है, लेकिन यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी के अनुसार, यह संयंत्र बहुत गहराई में स्थित है और इसे नष्ट करने के लिए अमेरिका में निर्मित विशेष बंकर बम की जरूरत होगी।

G-7 देशों ने इज़राइल को दिया समर्थन

कनाडा के कनानस्किस में हुई G-7 बैठक में भाग लेने वाले देशों ने एक साझा बयान में पश्चिम एशिया में स्थिरता बनाए रखने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि इज़राइल को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है और ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here