इज़राइल ने ईरान के सरकारी मीडिया चैनल पर किया हमला, एंकर को छोड़ना पड़ा स्टूडियो

तेहरान/यरुशलम। इज़राइल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष अब और भी तेज होता जा रहा है। सोमवार को इज़राइल ने ईरान की सरकारी प्रसारण संस्था IRIB के मुख्यालय को निशाना बनाया। हमले के समय चैनल पर सीधा प्रसारण चल रहा था, और स्टूडियो में मौजूद समाचार वाचिका को विस्फोट की आवाज़ सुनते ही वहां से भागना पड़ा।

इज़राइली सेना ने इस कार्रवाई से पहले चेतावनी जारी की थी कि IRIB के कार्यालय वाले इलाके को खाली कर दिया जाए। टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़राइली रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि “ईरान द्वारा फैलाई जा रही दुष्प्रचार की मशीनरी अब समाप्त होने वाली है।”

हमले के दृश्य में टीवी स्क्रीन पर प्रसारण बाधित होते दिखा और फिर मलबे व धुएं के बीच “अल्लाहु अकबर” के नारे सुनाई दिए। इज़राइल ने यह स्पष्ट किया है कि वह तेहरान के अन्य प्रसारण केंद्रों और रेडियो स्टेशनों को भी निशाने पर ले सकता है।

ईरान ने किया था बड़ा हमला, जवाब में इज़राइल का पलटवार

पिछले चार दिनों से जारी इस टकराव में सोमवार को ईरान ने इज़राइल के प्रमुख शहरों तेल अवीव और हाइफा में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए थे। इसके जवाब में देर शाम इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य क्षेत्रों में हवाई हमले तेज कर दिए। इन्हीं जवाबी हमलों में ईरान की राष्ट्रीय प्रसारण इकाई IRIB का मुख्यालय भी प्रभावित हुआ।

“लड़ाई शासन से है, जनता से नहीं” – बेनी गेंट्ज

इज़राइली राजनेता और नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गेंट्ज ने एक साक्षात्कार में कहा कि इज़राइल की लड़ाई ईरानी जनता से नहीं, बल्कि उस सत्ता व्यवस्था से है जो इज़राइल के विनाश की बात करती है। उन्होंने कहा, “ईरान के लोग एक समृद्ध इतिहास और गौरवशाली संस्कृति के वाहक हैं। मैं उस दिन की आशा करता हूं जब यहूदी और ईरानी लोग मित्रता और शांति के साथ रह सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here