भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को पीछे छोड़ते हुए लगभग 50 प्रतिशत मत हासिल किए, जबकि कुओमो को 40 प्रतिशत मतों पर ही संतोष करना पड़ा। चुनाव परिणाम के बाद कुओमो ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब ममदानी नवंबर में होने वाले आम चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार होंगे।
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय अमेरिकी मेयर बन सकते हैं
यदि ममदानी आम चुनाव में विजयी होते हैं, तो वे न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और भारतीय अमेरिकी मेयर होंगे। पूर्व गवर्नर कुओमो को पहले भी यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जो इस चुनाव में भी उनके खिलाफ गए। मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उन्हें समर्थन नहीं मिला।
प्रगतिशील नेताओं का समर्थन मिला
कुओमो की राजनीतिक पहुंच, अनुभव और फंडिंग क्षमता के बावजूद, पार्टी के प्रगतिशील धड़े ने ममदानी पर भरोसा जताया। प्रचार के दौरान ममदानी ने न्यूयॉर्क में बढ़ती जीवन लागत, आवास संकट जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्हें प्रतिनिधि एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज और सीनेटर बर्नी सैंडर्स जैसे प्रमुख प्रगतिशील नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। माना जा रहा है कि नवंबर में कुओमो फिर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी का न्यूयॉर्क में परंपरागत रूप से मजबूत आधार रहा है।
जोहरान ममदानी का परिचय
जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र हैं। उनका जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ और सात वर्ष की आयु में वे न्यूयॉर्क आ गए थे। वर्ष 2018 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता प्राप्त हुई। हाल ही में उन्होंने सीरियाई मूल की महिला से विवाह किया है। राजनीति में आने से पहले वे काउंसलर के रूप में काम कर चुके हैं। ममदानी ने वादा किया है कि वे शहर के सबसे अमीर नागरिकों—जो सालाना 10 लाख डॉलर से अधिक कमाते हैं—पर टैक्स लगाकर उस धन का उपयोग सस्ती आवास योजनाओं और कम आय वर्ग के लिए जीवन यापन को सुगम बनाने में करेंगे। न्यूयॉर्क विश्व के सबसे महंगे शहरों में से एक माना जाता है।