पाक: स्वात नदी में कहर, अचानक आई बाढ़ में एक ही परिवार के 18 लोग बहे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ ने भीषण त्रासदी का रूप ले लिया। स्वात नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण एक ही परिवार के 18 लोग बह गए। राहत एवं बचाव एजेंसी रेस्क्यू 1122 के महानिदेशक शाह फहद के अनुसार अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष लोगों की तलाश बड़े पैमाने पर जारी है।

बचाव कार्य पांच अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है जिसमें 80 से अधिक कर्मी जुटे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार एक पर्यटक समूह के रूप में स्वात घूमने आया था। ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण नदी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसकी चपेट में परिवार आ गया।

फिजागत क्षेत्र में हुआ हादसा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना स्वात के फिजागत क्षेत्र में हुई, जहां दो परिवारों के सदस्य नदी किनारे नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और कई लोग बह गए। राहत अभियान के दौरान अब तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

पानी छोड़े जाने की जानकारी नहीं थी

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे डूबने की सूचना मिली। नदी किनारे बैठे पर्यटकों को जल स्तर बढ़ने और पानी छोड़े जाने की पूर्व सूचना नहीं थी। स्वात के डिप्टी कमिश्नर शहजाद महबूब ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक सात शव बरामद किए गए हैं।

बचाव कार्य जारी, पर्यटकों के लिए चेतावनी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में नदी किनारे जाने से परहेज करें और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी अवश्य लें। यह घटना पर्यटकों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here