रूसी नौसेना के डिप्टी चीफ मिखाइल गुडकोव की यूक्रेनी हमले में मौत, 10 सैनिक भी मारे गए

कीव। यूक्रेन द्वारा किए गए एक हमले में रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है। इस हमले में उनके साथ 10 अन्य सैनिकों के भी मारे जाने की सूचना है। यूक्रेन की सेना से संबंधित एक टेलीग्राम चैनल पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि गुडकोव रूस-यूक्रेन सीमा के समीप कुर्स्क क्षेत्र के कोरेनेवो में एक सैन्य कमांड पोस्ट पर तैनात थे। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला मिसाइल से किया गया था।

हाल ही में बने थे नौसेना के उप प्रमुख

गुडकोव को इस वर्ष मार्च में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा रूसी नौसेना का डिप्टी कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया था। उन्हें यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के दौरान बहादुरी के लिए कई सैन्य सम्मान भी मिले थे, जबकि यूक्रेन ने उन पर युद्ध अपराधों के आरोप लगाए थे। रूस के रक्षा मंत्रालय और यूक्रेन की ओर से इस हमले पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गुडकोव ने रूस के प्रशांत बेड़े की एक मरीन ब्रिगेड का नेतृत्व किया था, जो वर्तमान में कुर्स्क क्षेत्र में तैनात थी। बीते वर्ष अगस्त में यूक्रेनी सेना ने इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था।

यूक्रेन में हथियारों की कमी, रूस की बढ़ती घुसपैठ

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यदि अमेरिका से सैन्य सहायता में कटौती होती है तो इसका सीधा लाभ रूस को मिलेगा। उन्होंने बताया कि हथियारों की कमी जरूर है, लेकिन यूक्रेनी सेना के पास रूस से मुकाबला करने के पर्याप्त विकल्प अब भी मौजूद हैं।

जेलेंस्की के अनुसार, रूसी सेना उत्तरी यूक्रेन में सात किलोमीटर तक घुसपैठ कर चुकी है और वर्तमान में सबसे भीषण लड़ाई डोनेट्स्क क्षेत्र में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here