ट्रंप की नीदरलैंड यात्रा से पहले रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, 24 की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को नीदरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे नाटो नेताओं, डच किंग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूक्रेन-रूस युद्ध पर रणनीतिक चर्चा संभावित है। लेकिन ट्रंप की यात्रा से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया है।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को रूसी सेना के ड्रोन, मिसाइल और तोप से किए गए हमलों में कम से कम 24 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इन हमलों ने एक बार फिर युद्ध की भयावहता को सामने ला दिया है, जो अब अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

नागरिक क्षेत्रों को बनाया गया निशाना
पश्चिमी मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूसी हमलों में बार-बार यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के मुताबिक अब तक 12,000 से अधिक आम नागरिक इस संघर्ष में जान गंवा चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लंबी दूरी तक मार करने वाले ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।

ज़ेलेंस्की ने मांगी नाटो देशों से मदद
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान हेग में पश्चिमी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे रूस के खिलाफ अपनी सेना की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता की मांग कर रहे हैं। शांति वार्ताओं में अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है, ऐसे में यूक्रेन की यह कोशिश अहम मानी जा रही है।

नीपर शहर में भीषण हमला
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने मंगलवार दोपहर नीपर शहर को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई और 174 अन्य घायल हो गए। क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख सेरही लिसाक के अनुसार, समर के पास एक अन्य हमले में दो और लोगों की मौत हुई, जबकि 14 घायल हुए। दिनभर चले विभिन्न हमलों में कुल 24 नागरिकों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here