मस्क की ‘नई पार्टी’ पर भड़के ट्रंप, बताया- बेवकूफी

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नामक एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। यह निर्णय ऐसे समय पर सामने आया है जब अमेरिका में 2026 के चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस कदम पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

तीसरी पार्टी से होगा केवल भ्रम: ट्रंप

मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में लंबे समय से द्विदलीय प्रणाली की परंपरा रही है, जिसमें रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियां प्रमुख रही हैं। उन्होंने मस्क की योजना को “नासमझी” करार देते हुए कहा कि तीसरी पार्टी बनाना राजनीतिक दृष्टि से व्यर्थ होगा और इससे मतदाताओं के बीच भ्रम फैलेगा।

ट्रंप ने यह भी कहा, “हमने रिपब्लिकन पार्टी के साथ कई उपलब्धियां हासिल की हैं। एलन मस्क संभवतः इस पहल को सिर्फ मनोरंजन या चर्चा के लिए कर रहे हों, लेकिन यह कदम मेरे लिए एक तरह का छल प्रतीत होता है।”

विदेश नीति पर भी ट्रंप का बड़ा बयान

इसी बातचीत में ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी राय रखी। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय इजराइल के साथ मिलकर गाजा संकट और ईरान के साथ संभावित समझौते जैसे विषयों पर काम कर रहा है। ट्रंप ने दावा किया कि गाजा को लेकर एक अहम समझौता जल्द सामने आ सकता है, संभवतः इसी सप्ताह। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि ईरान के साथ भी स्थायी समझौते की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here