पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर लगाए गंभीर आरोप, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को लिखा पत्र

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने राष्ट्रीय टीम पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस वजह से बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को ई-मेल लिखा है उन्होंने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय टीम में ‘आत्मदंभी संस्कृति’ है और इसे बदलने की जरूरत है. रमन ने इस ई-मेल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ को भेजा है और कहा कि अगर उन से सलाह मांगी गई तो वह देश में महिला क्रिकेट के लिए खाका तैयार कर सकते है.

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गुरुवार को एक आश्चर्यचकित करने वाला फैसला लेते हुए राष्ट्रीय महिला टीम के कोच के लिए रमन की जगह रमेश पोवार का चयन किया. रमन की देख-रेख में टीम पिछले साल टी20 विश्व कप में उपविजेता रही थी

रमन (WV Raman) के इस ई-मेल की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘जहां तक ​​मुझे पता है, रमन ने कहा है कि वह हमेशा ‘टीम को हर किसी से ऊपर रखने में विश्वास करते हैं, और इस बात पर जोर देते हैं कि कोई भी व्यक्ति वास्तव में आत्मदंभी नहीं हो सकता’.

रमन (WV Raman) ने हालांकि इस पत्र में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह समझा जाता है कि उन्होंने टीम में प्रचलित स्टार संस्कृति के बारे में विस्तार से बात की है, जिससे फायदा से ज्यादा नुकसान हो रहा है.

रमन (WV Raman) से इस बारे में बात करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि गांगुली और द्रविड़ को उनका पत्र मिल गया है. यह पता चला है कि रमन ने खास व्यक्तियों के बारे में लिखा है, जिन्हें टीम को खुद से ऊपर रखने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here