पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा से दिया इस्तीफा

बीएसपी नेता और मायावती सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय ने 14 जनवरी को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उपाध्याय ने फेसबुक पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट कर खुद ही इस बात की जानकारी दी है.

बीएसपी चीफ मायावती को लिखे इस्तीफा पत्र में उपाध्याय ने कहा है, ”सत्ता में रहने के बावजूद भी 2009 के लोकसभा चुनाव, 2012 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार सीट न जीतने पर भी पार्टी द्वारा कोई समीक्षा नहीं की गई, जिसकी मेरे द्वारा समय-समय पर मांग भी की गई थी.”

इसके आगे उन्होंने कहा है, ”मैंने आपको 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अवगत कराया था कि हम इस चुनाव में भी उम्मीद के अनुसार सीट हासिल नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास से कैडर वोट खिसक रहा है. किंतु आपने मेरे द्वारा बताई गई सच्चाई को नकारते हुए मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया, जिससे मेरी और मेरे समर्थकों की भावना आहत हुई. आज बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा बनाए हुए सिद्धांतो एवं आदर्शों से भटक चुकी है, इस कारण मैं बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र देता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here