बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, एम्स रेफर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) दोनों घायल हो गए. बंबर ठाकुर को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ को गोली लगी है, जिनके पेट और पीठ पर गोलियां लगी हैं. 

घटना के समय बंबर ठाकुर अपने घर पर मौजूद थे, जब अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर करीब 12 राउंड फायरिंग की. हमलावरों के फायरिंग के बाद, बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान के अनुसार, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश जारी है.

सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान की गई है. फुटेज में चार हमलावर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो ने बंबर ठाकुर पर गोली चलाई, जबकि दो अन्य गेट पर खड़े थे. इसके बाद, सभी हमलावर मौके से फरार होते हुए नजर आए. पुलिस इस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है. 

पहले भी हो चुका है हमला

इससे पहले, 23 फरवरी 2024 को भी बंबर ठाकुर पर हमलावरों ने हमला किया था, जब वह रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर थे. उस हमले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. कुछ समय पहले बंबर ठाकुर ने खुद को खतरे में बताया था और कहा था कि उनके खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here