एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनका बीपी सुबह में अचानक बढ़ गया था। साथ ही कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखे हैं, उसके बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता में उन्हें भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम कई दिनों से दिल्ली में रह रहे थे।

कमलनाथ को बुखार की भी शिकायत थी। सुबह 10 बजे आवास से मेदांता में ले जाया गया है। यहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। कमलनाथ को अस्पताल में 15वें फ्लोर स्थित कमरा नंबर 4412 में रखा गया है। मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। दरअसल, कमलनाथ को हनीट्रैप मामले में एसआईटी ने नोटिस भी जारी किया है।

उनसे दो जून को भोपाल में एसआईटी पूछताछ करने वाली थी लेकिन भोपाल में न होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को दो दिन से बुखार होने के कारण रूटीन चेकअप और जांच के लिए गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में पहुंचे हैं। डॉक्टर्स की तरफ परीक्षण के उपरांत जो भी आवश्यक निर्णय होगा , लिया जाएगा।

वहीं, एमपी कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पिछले दिनों कमलनाथ इंदौर में एक लिफ्ट हादसे के भी शिकार हुए थे। हालांकि उसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here