विदेश भेजने के नाम पर ठगी आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

धर्मशाला, । विदेश भेजने के लिए वीजा उपलब्ध करवाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम आरोपित को धर्मशाला ले आई है और सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपित ने धर्मशाला के एक व्यक्ति से इसी साल जनवरी में ठगी की थी और इस बावत मामला धर्मशाला थाने में दर्ज हुआ था। आरोपित की पहचान 32 वर्षीय दीपक गुप्ता निवासी डा. ओम प्रकाश सिंह गली फौजी रोड कोटकपुरा तहसील एवं जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।

27 जनवरी, 2020 को धर्मशाला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे दुबई भेजने के नाम पर 2.20 लाख रुपये की ठगी आरोपित ने की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और अब आरोपित को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने इस संबंध में पुष्टि की है। कांगड़ा में तेज रफ्तार कार ने चार दुकानों को किया क्षतिग्रस्त संवाद सहयोगी, कांगड़ा : तेज रफ्तार कार ने रविवार रात कांगड़ा बस अड्डा रोड पर चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण इस बावत मामला दर्ज नहीं किया गया है। रात करीब साढ़े आठ बजे धर्मशाला से कांगड़ा जा रही कार कांगड़ा बस अड्डा रोड पर बनी एक दुकान से जा टकराई और तीन अन्य को नुकसान पहुंचाते हुए बीच सड़क में खड़ी हो गई। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। रात्रि गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार से पांच युवकों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सवार में सवार युवक धर्मशाला के रहने वाले हैं और उन्होंने शराब पी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here