फल व्यवसायी ने ऑनलाइन मंगाई वेट मशीन, ऑन करते ही विस्फोट, पिता-पुत्र

लोहरदगा के चरहू गांव में इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन विस्फोट से फल व्यवसायी और उसका 10 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। व्यवसायी आफताब खान का हाथ जख्मी हुआ है, जबकि 10 वर्षीय बेटे रेयान खान की आंख में गंभीर चोट आई है।लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है।

आफताब ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से ऑर्डर देकर 10 किलो का इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन मंगाई थी। पैकेट फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय में 18 अगस्त को दिया था। इसे चार्ज पर लगाया और पहली बार सोमवार को ही इस्तेमाल करने के लिए ऑन किया। ग्राहक को सेब तौलकर बेचने के लिए जैसे ही वेट मशीन ऑन किया विस्फोट हो गया। आफताब के साथ बगल में खड़े उनके बेटे को भी चोटें आई।

विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। संभावना जताई जा रही है कि वेट मशीन की बैटरी में विस्फोट हुआ है। इस घटना पर हर कोई अचंभित है। इलेक्ट्रिशियन निरंकार भगत का कहना है कि 10 किलो क्षमता वाले वेट मशीन की बैटरी में विस्फोट का इतना बड़ा इंपैक्ट होना आश्चर्य चकित करने वाला है। बहरहाल यह जांच का विषय है कि विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here