बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है. घटना में सैफ अली खान ने जो बयान पुलिस में दर्ज कराया है वो सामने आ गया है. अभिनेता ने अपने बयान में घटना वाले दिन के बारे में हर एक बिंदुओं पर विस्तार से बयान दर्ज कराया है और यह भी बताया है कि उस दिन उनके साथ क्या-क्या हुआ और आरोपी ने घटना को अंजाम देकर कैसे फरार हो गया.
सैफ अली खान ने पुलिस में दर्ज बयान में बताया है कि 15 जनवरी को घटना वाली रात मैं करीब 07:30 बजे बच्चों के साथ खाना खाया. मेरी पत्नी करीना किसी काम से बाहर गई हुई थीं. खाना खाने के बाद कुछ देर टीवी देखकर रात करीब 10 बजे मैं अपने बेडरूम में सोने चला गया. मेरे बड़े बेटे तैमूर को उसकी आया गीता सुलाने के लिए ले गई. जबकि छोटे बेटे जे बाबा को आया जुनु और एलियामा फिलिम उसके कमरे में ले गईं.
सैफ अली खान ने बयान में क्या-क्या बताया?
आगे बताते हैं कि मेरी पत्नी रात करीब डेढ़ बजे घर लौटी. रात करीब 2 बजे जब हम अपने कमरे में थे, तब जुनु घबराई हुई हालत में हमारे कमरे में आई और बताया कि जे बाबा के कमरे में एक आदमी है जिसके हाथ में चाकू है और वह पैसा मांग रहा है. जुनी बहुत डरी हुई थी. मैं और मेरी पत्नी तुरंत जे बाबा के कमरे की ओर भागे. उस समय गीता भी वहां पहुंच गई थी. मैंने देखा कि काले रंग जैसे गहरे कपड़े पहना हुआ, सिर पर टोपी जैसी कोई चीज लगाए, पतला-दुबला, सावला रंग, उम्र लगभग 30-35 वर्ष का एक आदमी जे बाबा के बेड के दाईं तरफ, दाहिने हाथ में चाकू और बाएँ हाथ में हेक्सा ब्लेड पकड़े खड़ा था. सिस्टर एलियामा फिलिप जे बाबा के बेड के बाईं तरफ खड़ी थी.
सैफ ने चोर से पूछा कौन हो क्या चाहिए?
पुलिस में दर्ज अपने बयान में सैफ अली खान ने बताया है कि जब मैंने उससे पूछा कि कौन हो, क्या चाहिए? तो वो बिना कुछ सोचे समझे जे बाबा की ओर बढ़ा. इसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद मैंने उसे सामने से पकड़ लिया. तभी उसने मेरी गर्दन, पीठ, हाथ-पैर और सीने पर हमला कर दिया. हमले को देख करीना जोर से चिल्लाई और कहा कि जे बाबा को जल्दी से बाहर निकालो. इसके बाद सिस्टर एलियामा और करीना ने जे बाबा को कमरे से बाहर निकाला.
सैफ अली खान ने बयान में दर्ज करवाया है कि जब हमारी आरोपी से झड़प हो रही थी तब मैं उसे पकड़ा हुआ था और वह लगातार चाकू से वार कर रहा था. गीता ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने गीता के हाथ और पीठ पर भी वार किए. इसके बाद मैंने उसे जोर से धक्का दिया, जिससे वह नीचे गिर गया. फिर मैं और गीता अपनी जान बचाने के लिए कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर भागे और चोर को मारने के लिए कुछ ढूंढने के लिए 12वीं मंजिल पर गए.
तैमूर ने खुद बोला था अस्पताल चलने के लिए
इसके बाद मेरे घर के नौकर हरी और अन्य मेरी मदद के लिए आ गए. हम सभी घर में घुसे उस आदमी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. तब मेरी पत्नी करीना ने हम सबको कहा, सब बिल्डिंग के नीचे चलो. इसलिए हम सब लिफ्ट से बिल्डिंग के नीचे आ गए. चाकू लगने की वजह से लगातार खून बह रहा था. इसके बाद मैं बिल्डिंग के मेन गेट तक आया. नौकर हरी और एलियामा ने एक ऑटो रिक्शा रोका. जब मैं हम उसमें बैठे तो तैमूर ने कहा कि मैं भी पापा के साथ जाऊंगा. इसलिए मैंने भी उसे साथ ले लिया. फिर मैं, नौकर हरी और मेरा बेटा तैमूर इलाज के लिए लीलावती अस्पताल गए. वहां, मुझे भर्ती किया गय और ऑपरेशन किया गया.
एक्टर ने बताया है कि घटना में एलियामा फिलिम और गीता उर्फ लेखी तमांग भी घायल हुई हैं. एलियामा फिलिम के बयान पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में हमारे घर में घुसे अनजान व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुझे जानकारी है कि उस आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल है और वह बांग्लादेशी है.