नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में गंगाजल की सप्लाई रहेगी बाधित

गाजियाबाद। पहाडों में हुई बारिश की वजह से गंगा में सिल्ट बढ़ गई है। सिल्ट बढ़ने के कारण केनाल को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से नोएडा और गाजियाबाद में 21 जून की रात्रि से पानी की सप्लाई दो दिन के लिये बंद कर दी जायेगी।

 प्रताप विहार गंगाजल परियोजना के प्रबन्धक सुभेन्द्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशाम्बी व सिद्धार्थ विहार में जल सेवा बंद रहेगी। गंगाजल परियोजना दो दिन के लिये पानी की सप्लाई को बंद करेगा और दो दिन बाद दुबारा से पानी की सप्लाई चालू कर दी जायेगी। 
 उन्होंने बताया कि पहाड़ों में ज्यादा बारिश पड़ने के कारण गंगा में सिल्ट काफी ज्यादा आ गयी, जिस कारण 18 जून को हरद्वार में अपर गंगा केनाल को बंद कर दिया गया है। जिसका असर गंगाजल परियोजना पर रहेगा और पेयजल आपूर्ति दो दिन बाधित रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here