सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

शामली. कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस बार जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद इन दोनों नेता समेत 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। इसमें गैंग की अगुवाई करने वालों में विधायक नाहिद हसन को मुख्य बताया गया है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित शामली की कैराना विधानसभा सीट से विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब विधायक पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की तरफ़ से यह मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें कैराना विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। गैंग में उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के नाम हैं।

गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करके अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय और आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।

इनके खिलाफ कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

विधायक नाहिद हसन निवासी मोहल्ला आलदरम्यान व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन निवासी आर्यपुरी के जुल्फान, इरफान, कय्यूम, आरिफ, महमूद, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, अरशद, नौशाद, इरफान, चौधरी दानिश उर्फ काला, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, इलियास, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, गांव रामडा व हैदर अली निवासी पठानान अहसान, सारिक फुरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, हाशिम, सालिम, मोमीन, निवासी झिंझाना शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here