चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहेगी : सरकारी आंकड़े

नई दिल्‍ली : चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहेगी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आज, 28 फरवरी को आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी गई है. सरकारी आंकड़ों में यह बात कही गई है. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर (Economic Growth Rate) 4.4 प्रतिशत रही. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11.2 प्रतिशत रही थी.

 वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि को 8.7 प्रतिशत के पिछले अनुमान से संशोधित कर 9.1 प्रतिशत किया गया है. इसके अलावा सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ  सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

वहीं, इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान (GDP Estimate) घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया. आरबीआई ने इससे पहले सात प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई थी. रिजर्व बैंक (RBI) ने रीयल जीडीपी ग्रोथ जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 में 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में इसके क्रमश: 4.4 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी.

वित्तवर्ष 2022-23 में एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank), यानी एडीबी (ADB) ने भारतीय अर्थव्यवस्था  (Indian Economy) में सात प्रतिशत विस्तार का अनुमान लगाया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) ने वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here