जल्द करा ले पैन कार्ड को आधार से लिंक,बचा है सिर्फ एक महीने, वरना लगेगा फाइन

पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की समय सीमा में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. अगर कोई पैन से आधार लिंक नहीं करा पाता है तो उसपर जुर्माना लग सकता है.

आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का अहम दस्तावेज है. बैंकिंग सेवा हो या सरकारी योजना, किसी का भी लाभ आप बिना आधार के नहीं ले सकते हैं. इसी तरह इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड से आधार को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, इसकी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. दरअसल, देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इसकी वजह से पैन से आधार के लिंक की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. अब आपको 30 जून से पहले यह काम निपटा लेना जरूरी है. नहीं तो आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा. आपके पैन कार्ड से आधार लिंक है या नहीं. अगर ये बात आपको मालूम नहीं है तो इसे पता करने का तरीका आपको बता दे रहे हैं.

पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की समय सीमा में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. अगर कोई पैन से आधार लिंक नहीं करा पाता है तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता है. साथ ही उसका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो जाएगा. नए दिशानिर्देश आयकर अधिनियम 1961 की नई धारा (धारा 234एच) के तहत आए हैं, जिसे हाल ही में वित्त विधेयक 2021 पारित होने पर जोड़ा गया था.

आधार और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें?

पैन से आधार को लिंक करने के कई तरीके हैं. आप 567678 या 56161 पर SMS भेजकर मैसेजिंग के जरिए यह काम पूरा कर सकते हैं. आधार-पैन लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में कैपिटल लेटर में आईडीपीएन (IDPN) टाइप करें और 567678 या 56161 नंबर पर भेज दें.

कैसे चेक करें आधार कार्ड लिंक है या नहीं?

आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं. यह जानने के लिए आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर यह जांच कर सकते हैं. इसके बाद आपको पैन और आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको नए टैब में इसकी जानकारी मिल जाएगी.

आप SMS के माध्यम से पैन से आधार के लिंक का स्टेटस जान सकते हैं

अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें फिर स्पेस देकर 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करेंइस SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें.रिप्लाई में आपको स्टेटस मिल जाएगा

ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया

आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in खोलें.यहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.फिर नीचे बॉक्स में अपना पैन नंबर, आधार नंबर, अपना नाम दर्ज करें.कैप्चा कोड को ध्यान से देखें और बॉक्स में भरें.सारे बॉक्स भरने के बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here