72 घंटे से बीएफ के दरवाजे पर जीएफ का शव, अंतिम संस्कार को कोई नहीं तैयार

बिहार के समस्तीपुर में एक युवती का शव बीते 3 दिन से अंतिम संस्कार के इंतजार में है. लाश से दुर्गंध आ रही है. लेकिन गांववाले अंतिम संस्कार को तैयार नहीं हैं. गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अधिकारी भी गांववालों को लगातार समझा रहे हैं, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े हैं. स्थानीय मुखिया ने भी अपनी ओर से पहल की है. लेकिन, शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.

जिस युवती की मौत हुई है, उसका नाम मनीषा कुमारी है. उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. युवती मुजफ्फरपुर जिले के हत्था मल्लाह टोली की रहने वाली थी. उसका समस्तीपुर के गंगौरा के बाबूल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच, युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गांववाले उसकी लाश के साथ प्रेमी बाबूल के घर के बाहर बीते 3 दिन से मौजूद हैं. वहीं, बाबूल और उसके घरवाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

फंदे पर लटका मिला था महिला का शव

9 मार्च को मनीषा का शव मुजफ्फरपुर के मल्लाह टोला स्थित घर में फंदे पर लटका मिला था. वह अपनी बेटी के साथ अकेले ही घर पर रह रही थी. उसका समस्तीपुर के बाबूल के साथ प्रेम प्रसंग था. बेटी ने ही गांववालों को सूचना दी. इसके बाद गांववालों ने पुलिस बुलाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को रिश्तेदार को सौंप दिया.

अब युवती के रिश्तेदार और उनके गांव वाले समस्तीपुर में बाबूल के घर के बाहर शव के साथ बीते तीन दिनों से मौजूद हैं. उनका आरोप है कि बाबूल की वजह से ही युवती की जान चली गई. अब वही आकर अंतिम संस्कार करेगा. ग्रामीण ये भी आशंका जता रहे हैं कि मनीषा के पति ने ही उसकी हत्या की है.

घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती

वहीं, समस्तीपुर में बाबूल के घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि बाबूल और उसके घरवालों की तलाश की जा रही है. गांववालों को समझाया जा रहा है. शव का ज्यादा देर तक ऐसे रखना ठीक नहीं है. ग्रामीणों को समझाकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here