गाजियाबाद: चलती गाड़ी में स्टेरिंग छोड़ कार की गेट पर बैठा नज़र आया युवक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कॉर्पियो से एक युवक चालक स्टेरिंग को छोड़कर चलती गाड़ी में गेट खोलकर उस पर बैठा नजर आ रहा है। वीडियो शूट करने के दौरान इस खतरनाक स्टंट से अन्य चालकों पर भी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ था। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि वायरल वीडियो एलिवेटेड रोड का बताया गया है, लेकिन यह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में शूट किया गया है इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। वायरल वीडियो में युवकों की पहचान करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार एलिवेटेड रोड पर आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी पहचान होते ही जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं नजर आ रहा है, उसमें हल्का कोहरा भी दिख रहा है। वीडियो में नजर आ रहा गाड़ी का नंबर जांच करने के दौरान किसी भी स्कॉर्पियो गाड़ी से नहीं मिला है। फिलहाल यातायात पुलिसकर्मी गाड़ी चालक की पहचान करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here