गाजियाबाद:मुरादनगर श्मशान हादसे में EO,सुपरवाइजर और JE गिरफ्तार,ठेकेदार फरार,25 लोगों की हुई थी मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में हुए हादसे के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को EO निहारिका सिंह, सुपरवाइजर आशीष और JE चंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. नगर पालिका की EO निहारिका सिंह सुपरवाइजर आशीष, JE चंद्रपाल और ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ रविवार को श्मशान घाट में हुए हादसे के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था.

कंस्ट्रक्शन के दौरान सीमेंट-रेत का इस्तेमाल सही अनुपात में नहीं किया गया!

रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाले NDRF के CO प्रवीण तिवारी ने बताया था कि उनकी टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि किसी भी बिल्डिंग की लाइफ 50 साल तक होती है, लेकिन ये बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और इसके कंस्ट्रक्शन को देखकर लगता है कि सीमेंट और रेत का इस्तेमाल सही अनुपात में नहीं किया गया होगा, जिसकी वजह से बिल्डिंग इतनी जल्दी गिर गई.

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here