गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी पलटने से लगी आग, 2की मौत

गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार वैन में पलटने के बाद आग लग गई। हादसे में कार के अंदर जिंदा जलकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य 4 लोगों ने कूदकर जान बचाई। हादसा मसूरी इलाके नूरपुर रेस्ट एरिया में हुआ।

पुलिस ने बताया कि वैन मेरठ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। इसमें कार सवार एक महिला-पुरुष बेहोश हो गए। इसी दौरान कार में आग लग गई। महिला-पुरुष बाहर नहीं निकल पाए। उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि कार पलटने से महिला-पुरुष बेहोश हो गए, उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए।

वहीं, एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे लोगों ने रुककर वैन में सवार अन्य 4 लोगों को बचा लिया। हालांकि वे भी चोटिल और झुलसे हैं। वैन में आग इतनी तेजी से फैली की दो मिनट में उसने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। जब तक वैन में लगी आग बुझाई जाती तब तक कार पूरी तरह जल गई थी।

कार सवार 4 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पता चलेगा कि वे कौन हैं। हादसा कैसे हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here