गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा सवा करोड़ का गांजा…

  • उड़ीसा से दिल्ली में बिकने को आई नशे की बड़ी खेप, फल और सब्जी लदे ट्रक से पुलिस ने पकड़ा सवा करोड़ का गांजा

कविनगर थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने दिल्ली एनसीआर में बिकने के लिए उड़ीसा से आई नशे की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस टीम ने फल और सब्जियां लदे एक ट्रक के अंदर से करीब साढ़े छह कुंतल गांजा बरामद किया है। गांजा की यह खेप पत्ती के रूप में तैयार कराई गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है, लेकिन फुटकर बाजार में इसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा ने बताया कि ट्रक के गाजियाबाद सीमा में घुसने के साथ ही पुलिस को सूचना मिल गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने महरौली स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में दबिश देकर माल से भरा ट्रक बरामद कर लिया। पुलिस ने खोरापोर उड़ीसा के रहने वाले ट्रक चालक दशरथी खुरा पुत्र केशव खुरा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ड्रग पैडलर और पंटर समेत अन्य लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इस माल के साथ ड्रग पैडलर की कार भी बरामद किया है। फर्जी नंबर प्लेट लगी इसी कार से पैडलर और उसके साथी पंटर उड़ीसा के खोरापोर से ट्रक के पीछे पीछे आ रहे थे।

कविनगर थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने दिल्ली एनसीआर में बिकने के लिए उड़ीसा से आई नशे की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस टीम ने फल और सब्जियां लदे एक ट्रक के अंदर से करीब साढ़े छह कुंतल गांजा बरामद किया है। गांजा की यह खेप पत्ती के रूप में तैयार कराई गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है, लेकिन फुटकर बाजार में इसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा ने बताया कि ट्रक के गाजियाबाद सीमा में घुसने के साथ ही पुलिस को सूचना मिल गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने महरौली स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में दबिश देकर माल से भरा ट्रक बरामद कर लिया। पुलिस ने खोरापोर उड़ीसा के रहने वाले ट्रक चालक दशरथी खुरा पुत्र केशव खुरा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ड्रग पैडलर और पंटर समेत अन्य लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इस माल के साथ ड्रग पैडलर की कार भी बरामद किया है। फर्जी नंबर प्लेट लगी इसी कार से पैडलर और उसके साथी पंटर उड़ीसा के खोरापोर से ट्रक के पीछे पीछे आ रहे थे।

फल और सब्जियों की आड़ में तस्करी

पुलिस ने बताया कि नशे के तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। 26 बोरियों में भरे 70 से अधिक खंभों में करीब साढ़े छह कुंतल गांजा रखा हुआ था। उसके ऊपर केले की एक तह लगाई गई थी। वहीं सबसे ऊपर फूलगोभी की तह लगाई गई थी। इसके चलते रास्ते में कई जगह ट्रक की चेकिंग भी हुई, लेकिन हर जगह पुलिस ट्रक में सब्जियां और फल देखकर छोड़ दे रही थी।

छोटे वाहनों में भर कर होनी थी डिलीवरी

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने टेंट हाउस संचालक को झांसे में लेकर उसके गोदाम में माल उतारने का प्रयास किया था। उसे बताया गया था कि नो एंट्री की वजह से उनकी गाड़ी आगे नहीं जा सकती। ऐसे में वह इसी गोदाम में माल खाली कर छोटी गाड़ियों से आगे भेजेंगे। आरोपियों के निवेदन पर गोदाम संचालक ने अनुमति दे दी। लेकिन माल उतारने से पहले पुलिस पहुंच गई।

गुरुग्राम फरीदाबाद तक जाना था माल

एसपी सिटी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में कई जगह माल की डिलीवरी होनी थी। यहां से छोटा हाथी में भर कर गांजा की खेप गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा के अलावा दिल्ली में कई स्थानों पर भेजी जानी थी। इसके लिए आरोपियों ने छोटा हाथी की व्यवस्था शुरू कर दी थी। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस की दबिश होने की वजह से पूरा माल यहीं पकड़ लिया गया।
गाजियाबाद के ही रहने वाले है पैडलर

एसपी सिटी ने बताया कि ड्रग पैडलर मनोहर व भास्कर गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं। उनके साथी पंटर भी यहीं के वासिंदे हैं। जिनकी पहचान हो गई है। पुलिस टीमों ने उनकी धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक पहली बार गाजियाबाद में किसी ड्रग पैडलर का खुलासा हुआ है। अब तक यहां कई पंटरों की गिरफ्तारी तो हुई थी, लेकिन अभी तक कोई पैडलर हाथ नहीं लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here