गाज़ियाबाद: 7 मरीजों में ब्लैक के बाद अब हुई वाइट फंगस की पुष्टि, एक ही अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस के बारे में लोग जान भी नहीं पाए थे कि अब व्हाइट फंगस का कहर भी शुरू हो गया है। एक ही अस्पताल में सात मरीजों का इलाज चल रहा है। इन सभी मरीजों में पहले ब्लैक फंगस पाया गया था, इलाज शुरू होने के बाद व्हाइट फंगस की जांच के लिए टिशु लैब में भेजे गए थे। शनिवार को छह मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है। एक मरीज का इलाज घर से चल रहा है। मरीजों का इलाज करने वाले डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि इस बीमारी को एसपरजिलोसिस (कैंडिडा) भी कहते हैं। यह खून के जरिए शरीर के लगभग हर अंग के प्रभावित करता है। 

यह नाखुन, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, मुंह के साथ फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है। इतना ही नहीं प्राइवेट पार्ट को भी यह संक्रमित कर सकता है। इस बीमारी से संक्रमित शख्स का कोरोना वायरस से संक्रमित होना जरूरी नहीं है, लेकिन अस्पताल में भर्ती सभी मरीज पोस्ट कोविड के बाद संक्रमित हुए हैं। सभी डायबिटिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here