गाजियाबादः स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया जुर्माना

गाजियाबाद। विजय नगर इलाके में रविवार को बारिश के दौरान स्टंट करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने युवकों पर भारी भरकम जुर्माना ठोंक दिया। पुलिस ने एक वाहन पर 22 हजार जबकि बाकी दो पर 20-20 हजार रुपये के जुर्माने कर दिया।

रविवार की दोपहर को प्रताप विहार में बिजली घर चौराहे पर तीन वाहनों में सवार युवक जिगजैग कार चलाते हुए हूटर बजा रहे थे और स्टंट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए युवक मार्ग पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को खतरा उत्पन्न कर वाहन चला रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई विभिन्न धाराओं में की गई।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या यूपी-14 बीएच-0801 वाहन स्वामी सूरजपाल सिंह पर सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने पर 5000 रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना पर 5000 रुपये व ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों के उल्लंघन पर 10 हजार रुपये व बिना बीमा के वाहन चलाने की धारा में 2000 रुपये का जुर्माना किया गया। कुल 22 हजार रुपये का चालान किया गया। इसी तरह वाहन यूपी 14 सीके 0084 के मालिक राहुल नागर व वाहन संख्या एचआर 51 एई 5200 के मालिक शेखर कुमार का भी इन्हीं धाराओं में 20-20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here